Vodafone Idea ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Vodafone Idea: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स (Oriana Investments) को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,39,54,27,034 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी.
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की यूनिट को 2,075 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल इश्यू बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स (Oriana Investments) को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,39,54,27,034 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी. इस प्रकार इन शेयरों के लिए कुल 2,075 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. आदित्य बिड़ला समूह ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स के प्रवर्तकों में से एक है.
आईसीडीआर के नियमों के अनुरूप तरजीही शेयरों की न्यूनतम कीमत निर्धारित करने के लिए प्रासंगिक तारीख 8 अप्रैल है. शुक्रवार, 5 अप्रैल को बाजार बंद होते समय वोडाफोन आइडिया के शेयर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 13.32 रुपये प्रति शेयर पर रहे.
ये भी पढ़ें- Tata Group के इस शेयर पर सोमवार को रखें नजर, जानिए क्या है बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 75 हजार करोड़ रुपये (70,000 करोड़ रुपये की इक्विटी शेयर पूंजी और 5,000 करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये (95,000 करोड़ रुपये की इक्विटी और 5,000 करोड़ रुपये की वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित) करने की भी मंजूरी दी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पारित इन प्रस्तावो को मंजूरी देने के लिए बुधवार, 8 मई को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक बुलाई गई है.
20 हजार करोड़ रुपये के फंड जुटाने की मंजूरी
इससे पहले, फरवरी में, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के संयोजन के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी.
इक्विटी और डेट के संयोजन के माध्यम से कंपनी लगभग 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. उसका बैंक कर्ज फिलहाल 4,500 करोड़ रुपये से कम है. इक्विटी और डेट से जुटाई गई पूंजी का निवेश 4G कवरेज, 5G नेटवर्क रोलआउट और क्षमता विस्तार के महत्वपूर्ण में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tata Power पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:30 AM IST