Vedanta Group की कंपनी ने किया 950% डिविडेंड का ऐलान, रॉकेट हुआ शेयर; जानिए रिकॉर्ड डेट
Vedanta Group Stock: कंपनी ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी. हिंदुस्तान जिंक की मंगलवार (20 अगस्त) को हुई बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 950 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भुगतान का फैसला किया गया.
Vedanta Group Company Interim Dividend
Vedanta Group Company Interim Dividend
Vedanta Group Stock: वेदांता ग्रुप की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने शेयरधारकों के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी. हिंदुस्तान जिंक की मंगलवार (20 अगस्त) को हुई बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 950 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भुगतान का फैसला किया गया. इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला. दोपहर 1.45 तक के कारोबार में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
Hindustan Zinc: ₹19 डिविडेंड का ऐलान
हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू प्रति शेयर 2 रुपये है. इस तरह शेयरधारकों को 950 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसके अंतर्गत पैरेंट कंपनी वेदांता को भी 5100 करोड़ रुपये की इनकम डिविडेंड से होगी. कंपनी बोर्ड ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2024 तय की है.
Hindustan Zinc: शेयर ने पकड़ी रफ्तार
हिंदुस्तान जिंक के शेयर में मंगलवार को अंतरिम डिविडेंड की खबर के बाद जोरदार तेजी देखने को मिली. दोपहर 1.45 तक के कारोबार में शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं, 2024 में अब तक शेयर करीब 60 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. हालांकि, बीते 3 महीने में शेयर में अच्छा करेक्शन देखने को मिला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 807 और लो 285 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:04 PM IST