Vedanta पर बड़ी खबर; बढ़ती कमोडिटी कीमतों से फायदा उठाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में, Stock पर रखें नजर
Vedanta Share Price: एल्यूमीनियम, बिजली और जिंक में बेहतर प्रदर्शन से कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 87,600 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ.
Vedanta Share Price: माइनिंग ग्रुप वेदांता लिमिटेड को होल्डिंग कंपनी स्तर पर देनदारी प्रबंधन के बाद नकदी प्रवाह पर कम दबाव का सामना करना पड़ सकता है. विश्लेषकों ने यह राय देते हुए कहा कि समूह बढ़ती जिंस कीमतों का फायदा उठाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है. एल्यूमीनियम, बिजली और जिंक में बेहतर प्रदर्शन से कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 87,600 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. यह आंकड़ा तिमाही आधार पर 4 फीसदी ज्यादा है. बेहतर प्रदर्शन का श्रेय एल्युमिनियम और जिंक में उत्पादन की कम लागत और अधिक बिक्री को जाता है.
वेदांता थोड़ी देरी के बाद चालू वित्त वर्ष 2024-25 में एल्युमिना, एल्युमीनियम, अंतरराष्ट्रीय जिंक विस्तार को पूरा करने के लिए तैयार है. इसके बाद 2025-26 से समूह बिक्री में वृद्धि और लागत में कटौती कर सकेगा. इसी साल कोयला उत्पादन शुरू होने से एल्युमीनियम की लागत और कम होगी.
ये भी पढ़ें- ₹780 पर जाएगा Birla Group का ये Stock, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, 6 महीने में 40% से ज्यादा रिटर्न
विश्लेषकों की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि मैनेजमेंट चालू वित्त वर्ष के अंत तक व्यवसायों को अलग-अलग करने के लिए आगे बढ़ रहा है. अपने व्यवसायों को 6 लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने से वेदांता (Vedanta) को मौजूदा मूल्य से अधिक लाभ मिल सकता है.
सिटी (Citi) ने कहा कि होल्डिंग कंपनी में देयता प्रबंधन से वेदांता इंडिया के बही-खातों पर भरोसा बढ़ेगा.
फिलिप कैपिटल (Phillip Capital) ने कहा कि वेदांता ने अपने डेट से जुड़े तनाव को सफलतापूर्वक हल कर लिया है और जिंस कीमतों में भी उछाल आया है, जिससे नकदी प्रवाह को और समर्थन मिला है. उसने आगे कहा, हम अपने सकारात्मक नजरिये को बनाए हुए हैं, क्योंकि हमें लगता है कि कमोडिटी कीमतों में यहां से सुधार की गुंजाइश है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU को मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 260% का तगड़ा रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
06:53 PM IST