ये ऐड्स नहीं छोड़ेंगे आपका पीछा! अब Uber राइड के दौरान भी देखना पड़ेगा विज्ञापन
उबर ने ब्रांड के साथ यूजर्स को जोड़ने के लिए अपना एडवर्टीजमेंट डिवीजन लॉन्च किया है. कंपनी ने "Uber Journey Ads" पेश किया है. यानी कि अब आप राइड बुक करते हुए ऐड देखिए और सफर करते वक्त ऐड देखिए.
ऑनलाइन हो चुकी हमारी दुनिया में दिनभर हमें हजारों बार ऐड्स यानी विज्ञापनों से दो-चार होना पड़ता है. कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जो प्रीमियम वर्जन सब्सक्राइब करने के बदले में ऐड्स बंद करते हैं, लेकिन आप Uber का क्या करेंगे? अब राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Uber ने भी राइड के दौरान वीडियो ऐड्स दिखाने का फैसला किया है. यानी कि अब आप राइड बुक करते हुए ऐड देखिए और सफर करते वक्त ऐड देखिए. उबर ने ब्रांड के साथ यूजर्स को जोड़ने के लिए अपना एडवर्टीजमेंट डिवीजन लॉन्च किया है. कंपनी ने "Uber Journey Ads" पेश किया है, जिसपर कंपनी का कहना है कि यह बिजनेसेज़ के लिए ग्राहकों को जोड़ने का एक एंटरटेनिंग तरीका है. कंपनी ने पहले ही जर्नी ऐड्स चलाने के लिए 40 से अधिक बड़े बिजनेस के साथ पार्टनरशिप की है.
जानकारी है कि ये "Journey Ads" आपको पूरी राइड के दौरान हिट करते रहेंगे. जब आप राइड रिक्वेस्ट करेंगे, राइड के लिए वेट करेंगे और जब आप सफर कर रहे होंगे, इस पूरे वक्त में आपको ऐप पर ऐड्स दिखाई देते रहेंगे. और बड़ी बात है कि कंपनी टारगेटेड ऐड्स चुनने के लिए "फर्स्ट पार्टी डेटा" यानी कि आपका खुद का डेटा यूज करेंगे.
ब्रांड्स से कंज्यूमर को कनेक्ट करने का टारगेट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
उबर के एडवर्टीजमेंट डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर मार्क ग्रीथर ने कहा, "हमारे पास वैल्युएबल, परचेज ओरिएंटेड कंज्यूमर्स का ग्लोबल ऑडियंस है, वो हमारे कोर बिजनेस का हिस्सा हैं, जो हमें बताते हैं कि वो कहां जाना चाहते हैं और वो क्या पाना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "जबकि ये कंज्यूमर खरीदारी के फैसले ले रहे हैं और अपने डेस्टिनेशन या डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, हम उन्हें उन ब्रांड्स के मैसेज से जोड़ सकते हैं जो उनकी परचेज जर्नी के लिए रेलेवेंट हैं हैं. और पिछली तिमाही में 1.87 अरब ट्रिप के साथ, इसका मतलब है कि हम एडवर्टाजर को हर महीने औसतन पांच बार राइड और डिलीवरी के दौरान कंज्यूमर्स से जोड़ सकते हैं."
कंपनी डीटेल्ड विस्तृत रिपोर्टिंग और एनालिसिस भी देती है, जो ब्रांडों को ऐसे कैंपेन डेवलप करने में मदद करती है जिनका टारगेटेड बाजार पर अधिक असर पड़ता है. राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Uber Eats में "Sponsored Listings" की पेशकश करता है ताकि ब्रांड को कॉम्पटिशन से आगे ले जाया जा सके और कंज्यूमर्स का ध्यान खींचा जा सके.
06:54 PM IST