पावर कंपनी को रेलवे PSU से मिला 2700 करोड़ रुपए का ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 116% का रिटर्न
Torrent Power Ltd Contract: पावर कंपनी टोरेंट पावर को रेलवे ज्वाइंट वेंचर रेलवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड यानी REMCL से 2700 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
Torrent Power Ltd Contract: पावर कंपनी Torrent Power को रेलवे ज्वाइंट वेंचर रेलवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (REMCL) से 2700 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को REMCL से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल चुका है. टोरेंट पावर के मुताबिक रेलवे पीएसयू से ग्रिड कनेक्टेड रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर मिला है. कॉन्ट्रैक्ट की कुल मियाद प्रोजेक्ट के कमिशन होने के बाद 25 साल तक होगी.
Torrent Power Ltd Contract: 29 फरवरी को मिला है लेटर ऑफ अवॉर्ड, इतना होगा टैरिफ
टोरेंट पावर कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि 29 फरवरी 2024 को REMCL से महाराष्ट्र में ग्रिड कनेक्टेड रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. टॉरेंट पावर ने एक बयान में कहा कि परियोजना बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर होने के 24 महीने के भीतर चालू हो जाएगी। लगभग 325 मेगावाट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करने की परियोजना लागत लगभग 2,700 करोड़ रुपये है. इसके तहत 100 मेगावॉट क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा 24 घंटे की आपूर्ति के लिए है.
Torrent Power Ltd Contract: 2700 करोड़ रुपए है परियोजना की कुल लागत, रिन्यूएबल एनर्जी पर कंपनी का ध्यान
TRENDING NOW
कंपनी ने कहा कि 325 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय क्षमता में पवन, सौर और बैटरी भंडारण शामिल है. परियोजना 25 साल की अवधि के लिए 4.25 रुपये प्रति किलोवाट (यूनिट) की दर पर हासिल किया गया है. टेंडर की शर्तों के मुताबिक पहले तीन वर्षों में न्यूनतम वार्षिक क्षमता उपयोग 75% होगा. इसके बाद चौथे वर्ष से ये 85% होगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि टोरेंट अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से रिन्यूएबल एनर्जी पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
कंपनी के मुताबिक ये 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन फॉसिल फ्यूल क्षमता हासिल करने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक टोरेंट पावर का शेयर 3.45 फीसदी के उछाल के साथ 1,115 रुपए पर बंद हुआ है. पावर कंपनी का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 116.25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
10:22 PM IST