Tech Mahindra Q3 Results: IT कंपनी का मुनाफा 5% घटा, लेकिन आय में 19.9% की उछाल-जानिए पूरी डीटेल्स
Tech Mahindra Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो प्रॉफिट 5% घटकर 1,297 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,368 करोड़ रुपए था.
Tech Mahindra Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो प्रॉफिट 5% घटकर 1,297 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,368 करोड़ रुपए था. हालांकि, ऑपरेशंस से आने वाली आय में करीब 20% की उछाल दर्ज की गई है. यह 11,450 करोड़ रुपए के मुकाबले 13,735 करोड़ रुपए रहा.
CC ग्रोथ देखने को मिली
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 4.1% बढ़कर 2,144 करोड़ रुपए रहा. कॉन्सटेंट करेंसी के लिहाज से तिमाही आधार पर आय में 0.2% की ग्रोथ देखने को मिली. इसके अलावा 79.5 करोड़ डॉलर के नए डील जीते. हालांकि, एट्रीशन रेट तीसरी तिमाही में घटकर 17% रहा.
कर्मचारियों की संख्या बढ़ी
कंपनी ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या 157,068 रही, जोकि सालाना आधार पर 8.3% बढ़ी है. Tech Mahindra के CEO और MD सीपी गुरनानी ने कहा कि मुश्किल मैक्रो इकोनॉमिक वातावरण के बावजूद कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:33 PM IST