Tech Mahindra Share: अपग्रेड हो गया दिग्गज IT Stock, निफ्टी पर बना टॉप गेनर; जानें नया TGT
Tech Mahindra Share Price: CLSA ने स्टॉक को अपग्रेड किया है. इसपर अपनी HOLD की रेटिंग को अपग्रेड करके Outperform कर दिया है. साथ ही इसपर लक्ष्य 1,626 रुपये से बढ़ाकर 1,749 कर दिया है.
Tech Mahindra Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (1 अक्टूबर) को सुस्ती के बीच IT Stocks में अच्छी खासी तेजी दिखाई दी. खासकर Tech Mahindra का स्टॉक दिन भर Nifty 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्स में बना रहा. बाजार बंद होने से पहले शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 1626 रुपये के आसपास दर्ज हो रहा था. लेकिन Tech Mahindra की तेजी के पीछे एक खास वजह रही, दरअसल, ये दिग्गज IT Stock अपग्रेड हो गया है.
CLSA ने Tech Mahindra पर रेटिंग की अपग्रेड
CLSA ने स्टॉक को अपग्रेड किया है. इसपर अपनी HOLD की रेटिंग को अपग्रेड करके Outperform कर दिया है. साथ ही इसपर लक्ष्य 1,626 रुपये से बढ़ाकर 1,749 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में स्टॉक प्राइस में करेक्शन आया है और Ebit margin में सुधार से स्टॉक को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है.
अगर कंपनी के फोकस की बात करें तो ये अभी ये BFSI, हेल्थकेयर और मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट पर बैलेंस्ड इंडस्ट्री मिक्स रखने पर फोकस रहेगा. इंडस्ट्री मिक्स में सुधार से टेलीकॉम प निर्भरता कम होगी. FY27 का Ebit margin target 15% जल्दी नज़र आ सकता है. FY27 का विजन री-रेटिंग के तरफ ले जाता है. एक और अच्छी बात है कि स्टॉक TCS से 15% के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
03:30 PM IST