TCS Q4FY23 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने जारी किया रिजल्ट, 11392 करोड़ का हुआ प्रॉफिट: के कृतिवासन बने नए CEO
TCS Q4FY23 Results: आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए रहा.
TCS Q4FY23 Results: आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 24 रुपए के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. आईटी दिग्गज का प्रॉफिट बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है. यूरोप और अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के कारण इंडियन आईटी कंपनियों के लिए आउटलुक पर थोड़ा कमजोर रह सकता है. इसका असर कंपनी के रिजल्ट पर दिखा है.
रेवन्यू और प्रॉफिट
FY2023 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू 59162 करोड़ रुपए का रहा. अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स यानी EBIT 14488 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 24.5 फीसदी रहा. डॉलर रेवेन्यू 7195 मिलियन डॉलर रहा.
तिमाही आधार पर ग्रोथ कैसा रहा?
तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 5 फीसदी की तेजी रही. रेवेन्यू में 1.6 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. EBIT में 1.4 फीसदी और मार्जिन 24.5 फीसदी पर बरकरार रहा. डॉलर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.
24 रुपए का फाइनल डिविडेंड
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 24 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने . K. Krithivasan को कंपनी का नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.1 जून 2023 से वे अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी नियुक्ति 5 सालों के लिए की गई है.
10:06 PM IST