Q1 Results: Tata Group की इस कंपनी का मुनाफा 92% गिरा, आय भी घटी
Tata Steel Q1 Results: टाटा स्टील (Tata Steel) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 93% घटकर 524.85 करोड़ रुपये पर आ गया.
खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. (File Image)
खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. (File Image)
Tata Steel Q1 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 93% घटकर 524.85 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने से उसका लाभ घटा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 7,714 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
आय भी घटी
जून तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 4.75% गिरकर 60,666.48 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 63,698.15 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का व्यय बढ़कर 58,553.25 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 51,912.17 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल
टी वी नरेंद्रन फिर बने CEO और MD
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टाटा स्टील (Tata Steel) ने टी वी नरेंद्रन (T V Narendran) को 5 साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. नरेंद्रन का नया कार्यकाल 19 सितंबर से शुरू होगा, उनका मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म होने वाला है.
टाटा स्टील ने कहा कि इस नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी अभी बाकी है. नरेंद्रन को अक्टूबर, 2017 में कंपनी का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. इसके पहले वह एक नवंबर, 2013 को कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें- कटहल की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 PM IST