Tata Group की कंपनी का PSU Bank के साथ करार, Rooftop Solar स्कीम को मिलेगा बूस्ट; स्टॉक्स में तेज हलचल
Tata Group Share: टाटा पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस पार्टनरशिप के अंतर्गत रेजिडेंशियल के लिए लोन लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रुपये तक और कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल के लिए 16 करोड़ की गई है.
Tata Power Solar Systems renewal partnership with Union Bank
Tata Power Solar Systems renewal partnership with Union Bank
Tata Group Share: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स (Tata Power Solar Systems Limited) ने PSU Bank यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के साथ करार रिन्यू किया है. इस पार्टनरशिप से रेजिडेंशियल कंज्यूमर्स में रूफटॉप सोलर को बूस्ट मिलेगा. इस करार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुरूप आवासीय ग्राहकों को आसान फंडिंग उपलब्ध होगी. कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर्स भी इस पार्टपरशिप का फायदा उठा सकते हैं. इस खबर के बाद टाटा पावर और यूनियन बैंक के स्टॉक्स में आज कारोबारी सेशन में जोरदार रैली है. टाटा पावर 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जबकि यूनियन बैंक में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
टाटा पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस पार्टनरशिप के अंतर्गत रेजिडेंशियल के लिए लोन लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रुपये तक और कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल के लिए 16 करोड़ की गई है. इस स्कीम में रेजिडेंशियल कस्टमर्स को लागत का 80 फीसदी और कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को 85 फीसदी तक लोन मिल सकेगा. लोन टेन्योर को बढ़ाकर 10 साल तक कर दिया गया. इस तरह हाउसहोल्ड औध्र बिजनेसेस को लोन रिपेमेंट के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. यह रिन्यू करार 3 साल के लिए हुआ है.
शेयरों में दिखी हलचल
टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स और यूनियन बैंक के बीच करार रिन्यू होने की खबर का असर स्टॉक्स पर देखने को मिला. टाटा पावर का शेयर कारोबारी सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में टाटा पावर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. दूसरी ओर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में यह सरकारी बैंक शेयर 115 फीसदी उछल चुका है.
01:56 PM IST