Tata Power Q4 Results: प्रॉफिट में आया 48 फीसदी का बंपर उछाल, शेयर होल्डर्स को मिलेगा 200% का तगड़ा डिविडेंड
Tata Power Q4 Results: टाटा पावर ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 48 फीसदी उछाल के साथ 938 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने हर शेयर पर 200 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Tata Power Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा है. Q4 में टाटा पावर का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 48.5 फीसदी उछाल के साथ 939 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 632 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 4.1 फीसदी उछाल के साथ 12454 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 11960 करोड़ रुपए था. कंपनी ने प्रति शेयर 200 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
21 जून तक कर दिया जाएगा डिविडेंड का भुगतान
BSE डेटा के मुताबिक, 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर टाटा पावर ने चौथी तिमाही में प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 19 जून को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगा. अगर उस दिन मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 21 जून या उसके बाद कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड जून 2022 में 1.75 रुपए प्रति शेयर जारी किया था.
रेवेन्यू में 14 फीसदी का उछाल
स्टेंडअलोन रिजल्ट की बात करें तो टाटा पावर का चौथी तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 54.6 फीसदी उछाल के साथ 778 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 4.1 फीसदी उछाल के साथ 12454 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 4.2 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स 1001 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
10:41 PM IST