Tata Motors का आज जारी करेगी Q3 रिजल्ट, 7 तिमाही के बाद कंपनी को प्रॉफिट की उम्मीद
आज Tata Motors दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि कंपनी 800 करोड़ का मुनाफा दर्ज करेगी. बीते सात तिमाही से कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में तेजी से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है.
आज टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors का रिजल्ट आने वाला है. शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक में तेजी थी, लेकिन दोपहर में इसमें मामूली गिरावट है. अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर मंदी के संकेत मिलने के कारण आज घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक फिसल गया है. सारे इंडेक्स लाल निशान में हैं, लेकिन सबसे कम गिरावट ऑटो इंडेक्स में ही है. सबसे ज्यादा बैंकिंग इंडेक्स टूटा और PSU Banks 3.5 फीसदी तक फिसल चुका है. इस समय Tata Motors में 0.40 फीसदी गिरावट देखी जा रही है और यह 420 रुपए के स्तर पर है.
बाजार बंद होने के बाद आएगा Tata Motors का रिजल्ट
आज बाजार बंद होने के बाद Tata Motors दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. बाजार का अनुमान है कि कंपनी का रिजल्ट मजबूत रहेगा. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी को 1516 करोड़ का घाटा हुआ था. सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 945 करोड़ का घाटा हुआ था. Tata Motors को सात तिमाही से लगातार घाटा हो रहा है. माना जा रहा है कि इस तिमाही कंपनी को फायदा होगा. टाटा मोटर्स ने आखिरी बार अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में प्रॉफिट दर्ज किया था.
पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेल्स में तेजी का मिलेगा फायदा
डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) और कमर्शियल व्हीकल सेल्स में आई मजबूती से कंपनी के सेल्स को मजबूती मिलेगी. दिसंबर महीने में कंपनी का टोटल डोमेस्टिक सेल्स (Tata Motors Sales in December) 10 फीसदी ज्यादा रहा था. पैसेंजर व्हीकल सेल में सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की तेजी रही थी और यह 40043 यूनिट रहा था. जानकारों का मानना है कि JLR यानी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में उछाल से भी कंपनी को फायदा मिलेगा. चिप क्राइसिस में सुधार से कंपनी को फायदा होगा.
796 करोड़ का प्रॉफिट रह सकता है
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Tata Motors का कंसोलिडेटेड सेल्स 82955 करोड़ रह सकता है. सालाना आधार पर इसमें 14.8 फीसदी की तेजी संभव है. मंथली आधार पर यह 4.2 फीसदी ज्यादा रह सकता है. EBITDA मार्जिन इस तिमाही में 9.8 फीसदी रह सकता है. प्रॉफिट 796.6 करोड़ रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:43 AM IST