Tata Group की कंपनी ने किया 175% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में 27% बढ़ा मुनाफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की होटल चेन चलाने वाली कंपनी Indian Hotels ने Q4 रिजल्ट पेश किया है. मुनाफे में 27 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. निवेशकों को 175 फीसदी के डिविडेंड का तोहफा मिला है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 फीसदी उछाल के साथ 418 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों के लिए 175 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर 608 रुपए (Indian Hotels Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक 40 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Indian Hotels Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर Indian Hotels का नेट प्रॉफिट सालाना 27 फीसदी ग्रोथ के साथ 418 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25% उछाल के साथ 706 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 18% उछाल के साथ 1951 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन 36.2% रहा.
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 26% उछाल के साथ 1259 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉपिट यानी EBITDA 20% उछाल के साथ 2340 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 17% उछाल के साथ 6952 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी EBITDA मार्जिन 33.7 % रहा.
Indian Hotels Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियन होटल्स के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 175 फीसदी यानी प्रति शेयर 1.75 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है.
समय से पहले लक्ष्य को पूरा किया
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि इंडियन होटल्स ने समय से पहले 'Ahvaan 2025' के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. 33% मार्जिन का लक्ष्य पूरा हुआ. कर्जमुक्त के साथ-साथ 2200 करोड़ का कैश है. 300 से अधिक होटल्स हैं. हमारे पोर्टफोलियो में अब कुल 310 होटल्स हैं. FY25 में 25 नए होटल्स खोलने की योजना है. FY23-27 के बीच पांच सालों में कंपनी ने 3500 करोड़ रुपए के असेट अपग्रेडेशन का लक्ष्य रखा है.
06:53 PM IST