देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी को मिला एक और ऑर्डर, 2023 में स्टॉक ने दिया 245% का मल्टीबैगर रिटर्न
Suzlon Energy को 100 MW का एक और ऑर्डर महिंद्रा ग्रुप से मिला है. साल 2023 के लिए सुजलॉन हॉट स्टॉक रहा है. इस साल कंपनी ने करीब 245 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
![देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी को मिला एक और ऑर्डर, 2023 में स्टॉक ने दिया 245% का मल्टीबैगर रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/12/27/165385-suzlon-energy.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सुजलॉन एनर्जी देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी है. साल 2023 के लिए यह हॉट स्टॉक रहा. इस कंपनी को 100 MW का एक और ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर महिंद्र ग्रुप की कंपनी महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड (Mahindra Susten Private Limited) से मिला है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 36.85 रुपए (Suzlon Energy Share Price)के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने 3 साल में करीब 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड ने सुजलॉन एनर्जी को 100.8 MW के लिए फ्रेश ऑर्डर दिया है. इसके तहत सुजलॉन को 48 विंड टरबाइन की डिलिवरी देनी है. हर टरबाइन की क्षमता 2.1 MW की होगी. इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र में इंस्टॉल किया जाना है. यहां बिजली का जो उत्पादन होगा उसकी सप्लाई कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर को की जाएगी.
Suzlon Energy Order Book
महिंद्रा सस्टेन महिंद्रा ग्रुप की कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2010 में की गई थी. यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है. कंपनी ने इन सालों में 1.5 GWp+ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के तौर पर डेवलप किया है. सुजलॉन एनर्जी भी रिन्यूएबल सेक्टर में काम करती है और यह देश की सबसे बड़ी विंड पावर कंपनी है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर सुजलॉन ने 17 देशों में कंपनी ने 20.3 GW का विंड पावर कैपेसिटी इंस्टॉल किया है. देश के बाहर कंपनी ने 6 GW की विंड एनर्जी को इंस्टॉल किया है.
Suzlon Energy Share Price History
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Suzlon Energy साल 2023 के लिए हॉट स्टॉक रहा. यह शेयर 36.80 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 43 फीसदी, इस साल अब तक 245 फीसदी, एक साल में 260 फीसदी और तीन साल में करीब 590 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:03 PM IST