Q4 में नुकसान से मुनाफे में आई ये ग्रीन एनर्जी कंपनी, 50 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू, छह महीने में दिया 118% रिटर्न
Sterling & Wilson Renewable Energy Limited Q4 Results: ग्रीन एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विलसन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी नुकसान से प्रॉफिट में आ गई है.
Sterling & Wilson Renewable Energy Limited Q4 Results: ग्रीन एनर्जी कंपनी Sterling & Wilson Renewable Energy Limited (SWREL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी नुकसान से मुनाफे में आ गई है. चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के रेवेन्यू में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है. साथ ही ऑर्डर बुक में भी बढ़ोत्तरी हुई है. चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 488 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं.
Sterling & Wilson Renewable Energy Limited Q4 Results: Q4 में दर्ज किया 1.40 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट, FY24 में घटा नेट लॉस
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि जनवरी से मार्च की तिमाही में स्टर्लिंग एंड विलसन ने 1.40 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 421.11 करोड़ रुपए था. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट लॉस घटकर 210.79 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट लॉस 1,174.96 करोड़ रुपए है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 86.36 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,211 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है.
Sterling & Wilson Renewable Energy Limited Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी ने दर्ज किया कामकाजी मुनाफा
FY24 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2,125.87 से बढ़कर 3,120.79 करोड़ रुपए हो गई है. तीसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 1177.66 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 503.88 करोड़ रुपए था. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का खर्च 3293.11 करोड़ रुपए रहा. ये वित्त वर्ष 23 में 2,304.61 करोड़ रुपए था. चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 59 करोड़ रुपए रहा.FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कामकाजी नुकसान 354 करोड़ रुपए था. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 54 करोड़ रुपए रहा है.
Sterling & Wilson Renewable Energy Limited Q4 Results: शेयर ने छह महीने में दिया है 110.44 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
शुक्रवार को स्टर्लिंग एंड विल्सन कंपनी का शेयर 3.65 फीसदी उछलकर 558.20 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी के 52 हफ्ते का हाई 647 रुपए और 52 हफ्ते लो 253 रुपए है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 110.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 82.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 13.05 हजार करोड़ रुपए है.
07:16 PM IST