आर्थिक संकट से जूझ रही SpiceJet बाजार से जुटाएगी फंड, शेयर ने सालभर में दिया 90% रिटर्न
SpiceJet Fund Raising QIP: वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट QIP के जरिए फंड जुटाएगी. स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ये बात कही है.
SpiceJet Fund Raising QIP: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट का निदेशक मंडल 23 जुलाई को बैठक करेगा, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए नई पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा. एयरलाइन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्पाइसजेट ने अपने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इसमें कंपनी का मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, कंपनी पिछले कुछ वक्त से वित्तीय संकट में जूझ रही है.
SpiceJet QIP: प्रीफ्रेंशियल इश्यू के जरिए कंपनी ने जुटाए थे 1060 करोड़ रुपए
स्पाइसजेट ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'स्पाइसजेट लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 23 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ QIP के जरिए योग्य संस्थागत खरीदारों को एलिजिबल सिक्यूरिटीज जारी करके नई पूंजी जुटाने पर विचार करने के बाद मंजूरी दी जाएगी.” इस साल जनवरी में स्पाइसजेट को बीएसई से 2,242 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और उसने दो किस्तों में प्रीफ्रेंशियल इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये जुटाए थे.
SpiceJet QIP: FY24 में हुआ था 409.43 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा
गुरुग्राम स्थित एयरलाइन कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में 409.43 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी को 2022-23 में 1,503 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. एयरलाइन कई तिमाहियों से अपने परिचालन को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. कंपनी ने कथित तौर पर जनवरी, 2022 से अपने 11,581 कर्मचारियों के खातों में पीएफ में कंट्रीब्यूशन जमा नहीं किया है. स्पाइसजेट के पास कुल 60 विमान हैं, जिनमें 32 बोइंग 737 और 24 क्यू400 शामिल हैं. साथ ही दो एयरबस 340 और दो एयरबस ए320 भी हैं.
Spicejet Share Price: 1.10 अंक चढ़कर 56.38 रुपए पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्पाइसजेट का शेयर 1.99 फीसदी या 1.10 अंक चढ़कर 56.38 रुपए पर बंद हुआ है. स्पाइसजेट के शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 89.96 फीसदी तक रिटर्न दिया है. स्पाइसजेट का मार्केट कैप लगभग 4.47 करोड़ रुपए है. विमान बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट प्लेन्सस्पॉटर.नेट के अनुसार, 19 जुलाई तक 33 विमान विभिन्न कारणों से ठप खड़े थे. इनमें 15 बोइंग 737 और 18 क्षेत्रीय जेट क्यू400 थे.
भाषा इनपुट के साथ
06:59 PM IST