NSE पर लिस्टिंग की खबर से रॉकेट हुआ ये एविएशन स्टॉक, छुआ 52-हफ्तों का हाई; आपके भी पोर्टफोलियो में है शेयर?
Airline SpiceJet की ओर से BSE कॉरपोरेट ऑफिस को बताया गया है कि कंपनी अपनी सिक्योरिटीज़ को NSE-National Stock Exchange पर लिस्ट करेगी.
एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने आज सोमवार को एक बड़ी घोषणा की है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल है. कंपनी की ओर से BSE कॉरपोरेट ऑफिस को बताया गया है कि कंपनी अपनी सिक्योरिटीज़ को NSE-National Stock Exchange पर लिस्ट करेगी. इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी का उछाल आया, और ये अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए. स्पाइसजेट ने अपनी घोषणा में कहा है कि वो ज्यादा निवेशकों तक विस्तार करने के लिए कंपनी जल्द ही अपनी सिक्योरिटीज़ NSE पर लिस्ट करेगी.
फंड जुटाने की कोशिश में लगी है एयरलाइन
कंपनियों को एनएसई पर लिस्ट होने के लिए वित्त मापदंडों सहित अलग-अलग जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों के मुद्दों सहित कई रुकावटों से जूझ रही है और धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है. विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसकी निदेशक मंडल की बैठक में तरजीही आधार पर फंड जुटाने के अलग-अलग विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
SpiceJet Share Price
घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 7.3% की तेजी आई और ये 59 रुपये पर पहुंच गया था, जोकि इसका 52 हफ्तों का हाई है. कंपनी ने 23 मई, 2023 को अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ था और 22.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था, लेकिन अब यह 106 फीसदी की बढ़त पर है. बता दें कि SpiceJet BSE-Bombay Stock Exchange पर 500285 और NSE पर SPICEJET कोड से लिस्टेड है.
12:01 PM IST