सोलर पावर कंपनी को वीकेंड में मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 150% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर रखें नजर
सोलर पावर कंपनी KPI Green Energy को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस साल 150% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर बाजार खुलने पर नजर रखें.
सोलर एंड हायब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 4.40 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. इस कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इस हफ्ते यह शेयर 1150 रुपए (KPI Green Energy Share Price) पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 150% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
4.40 MW का ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक KPI Green Energy को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट में 4.40 MW का एक ऑर्डर मिला है. यह कंपनी कंपनी की सब्सिडियरी सनड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. इस प्रोजेक्ट को FY24-25 में पूरा करना है. इस ऑर्डर के साथ कंपनी का टोटल ऑर्डर 148 मेगावाट का हो गया है.
कंपनी को लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर
इससे पहले 24 नवंबर को कंपनी को 4.66 MW सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट कैटिगरी में मिला था. नवंबर महीने में उससे पहले 1.60 MW का सोलर प्रोजेक्ट मिला था. उससे पहले 7 नवंबर को 2.70 मेगावाट का प्रोजेक्ट मिला था. उससे पहले 3 नवंबर को 5.70 मेगावाट का प्रोजेक्ट मिला था.
KPI Green Energy Share Price History
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर 1150 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1263 रुपए और लो 376 रुपए है. इस हफ्ते इस शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में करीब 32 फीसदी, इस साल अब तक 160 फीसदी और एक साल में करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
04:38 PM IST