रीस्ट्रक्चरिंग की खबर से रॉकेट हुआ ये स्टॉक, भाव पहुंचा ₹3500 के करीब; नोट कर लें डीटेल्स
जर्मनी बेस्ड कंपनी SIEMENS का शेयर Siemens India भी रडार पर है. BSE पर शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब पहुंच गया है. शेयर में करीब 2.5% की तेजी है. इसकी वजह ग्रुप ने रिस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है.
शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन है. प्रमुख इंडेक्स 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे. इस दौरान चुनिंदा शेयर भी फोकस में है, जो अच्छी खबरों के चलते रॉकेट हो गए हैं. जर्मनी बेस्ड कंपनी SIEMENS का शेयर Siemens India भी रडार पर है. BSE पर शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब पहुंच गया है. शेयर में करीब 2.5% की तेजी है. इसकी वजह ग्रुप ने रिस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है.
रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान
SIEMENS ग्रुप ने रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है. इसके तहत भारत में कंपनी के एनर्जी कारोबार को Siemens India में से अलग किया जाएगा. यह डीमर्जर 2025 तक पूरा होगा.बता दें कि Siemens India की कुल आय में एनर्जी कारोबार का हिस्सा 35% है.
ग्रुप और प्रोमोटर के बीच ट्रांसफर होंगे शेयर
Siemens AG भारत में Siemens India में Siemens Energy का 18% हिस्सा खरीदेगी. Siemens ग्रुप के प्रोमोटर के बीच में शेयर का ट्रांसफर होगा. यह डील करीब 2.1 अरब यूरो में होगी. डील की कीमत कल की क्लोजिंग के 13 से 14 % डिस्काउंट तय की गई है. डील के चलते Siemens India में Siemens AG का हिस्सा 51 % से बढ़कर 69 % हो जाएगा.डील के चलते Siemens India में Siemens Energy का हिस्सा 24 % से घटकर 6 % होगा.
Siemens एनर्जी की दिक्कतें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी के विंड पावर कारोबार में क्वालिटी की दिक्कत आई. Siemens Gamesa में चल रहा रोटर ब्लेड का क्वालिटी इश्यू है. Siemens Gamesa ने ऑनशोर विंड टरबाइन संबंधित काफी ज्यादा लॉस किया.अगले साल कंपनी को विंड कारोबार में घाटे का अनुमान है. साथ ही आय में भी गिरावट का अनुमान है. कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस ने लक्ष्य में कटौती की. S&P ने Siemens एनर्जी की रेटिंग BBB- की.
जर्मनी सरकार से मिली गारंटी
मुश्किल से उबारने के लिए कंपनी के बैंक को मिली जर्मनी सरकार से 7 .5 अरब यूरो की गारंटी मिली है. यह गारंटी 109 अरब यूरो की आर्डर बुक को पूरा करने के लिए दी गई गारंटी है. गारंटी के बाद कंपनी के डिविडेंड और बोनस पर लगाई गई है.
01:14 PM IST