52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा ये Stock, ब्रोकरेज ने दिया 21% का अपसाइड टारगेट; क्या है तेजी की वजह?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, May 15, 2024 03:51 PM IST
Siemens Share Price: मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी Siemens Ltd के स्टॉक ने बुधवार को सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. दमदार नतीजों के बाद स्टॉक में भी जबरदस्त रैली दिख रही है. शेयर ने बुधवार को कारोबार के दौरान 7,240 का अपना 52 हफ्तों का हाई छू लिया. शेयर बाजार बंद होने से पहले करीब 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 7,124 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
1/8
Siemens Ltd. में तेजी के क्या कारण हैं?
दरअसल, कंपनी अब तक के सबसे मजबूत नतीजे पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने डीमर्जर का ऐलान किया है और वो सीमेन्स एनर्जी को अलग कंपनी की तरह लिस्ट कराएगी. कंपनी के लिए कैपेक्स के स्तर पर भी अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं, इसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज इसपर सुपर बुलिश हैं. Jefferies ने तो इसपर 20 पर्सेंट का अपसाइड दिया है.
2/8
Siemens Demerger
दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वो अपने एनर्जी बिजनेस को demerge करेगी. सीमेंस एनर्जी (Siemens Energy India Limited) के शेयर एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. कंपनी के 1 शेयर के बदले सीमेंस एनर्जी के 1 शेयर मिलेंगे. सीमेंस एनर्जी की लिस्टिंग 2025 में पूरा होने की उम्मीद है. एनर्जी कारोबार का टर्नओवर 5987 करोड़ रुपये है. कंपनी के कुल टर्नओवर का 34% हिस्सा यहां से आता है. इस डीमर्जर के बाद Siemens ltd शीर्ष की टेक्नोलॉजी-फोकस्ड Infrastructure और Mobility कंपनी बनी रहेगी. वहीं, Siemens Energy India ltd Power हीट जेनरेशन, ट्रांसमिशन और स्टोरेज में कामकाज करेगी.
TRENDING NOW
3/8
कंपनी की निवेश की प्लानिंग
सीमेंस गोवा की गैस इन्सुलेटेड स्वीचगियर फैसिटी में 333 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. कंपनी FY25 से FY27 तक चरणवार निवेश करेगी. गोवा में सीमेंस का सबसे बड़ा निवेश होगा. इसके साथ ही औरंगाबाद की मेट्रो ट्रेन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में भी निवेश करने की योजना है. यहां पर FY24 से FY28 तक चरणवार 186 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी मेट्रो रेल सिस्टम के लिए नई ग्रीनफील्ड मेट्रो-कार असेंबली लगाएगी. ये निवेश इंटरनल अक्रुअल के जरिए किया जाएगा. इसके साथ कुल कैपेक्स 1,000 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.
4/8
कैसे रहे Siemens के नतीजे?
कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA और PAT दर्ज किया है. PAT लगभग 2 गुना होकर 470 करोड़ से बढ़कर 803 करोड़ पर पहुंचा है. मुनाफे में वॉल्यूम और प्राइस का प्रभाव दिखाई है. प्रॉपर्टी की बिक्री और सब्सिडियरी कंपनियों से डिविडेंड से शानदार मुनाफा दर्ज किया है. EBITDA उम्मीद से 11% (Jefferies के अनुमान) से अधिक दर्ज हुआ है. बड़े पावर ट्रांसमिशन कैपेक्स ऑर्डर से नतीजों को सहारा मिला.
5/8
Jefferies
6/8