केमिकल स्टॉक पर Anil Singhvi हुए बुलिश, SELL के लिए चुना ये शेयर; जानें टारगेट, SL, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु ने आज (12 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Aarti Ind और Siemens को चुना है. आरती इंडस्ट्रीज स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि सीमेंस को फ्यूचर में बेचना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत न्यूट्रल हैं. अदानी ग्रुप के शेयरों के सेंटिमेंट कमजोर है. अदानी एंटरप्राइजेज के QIP से ठीक पहले आई निगेटिव खबर है. पिछले दिनों मजबूत रहे शेयर में मुनाफावसूली आएगी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, Wait & Watch की स्ट्रैटेजी रखें. Overall बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं होगा. ऐसे आरोपों से सेंटिमेंट निगेटिव होता है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (12 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Aarti Ind और Siemens को चुना है. आरती इंडस्ट्रीज स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि सीमेंस को फ्यूचर में बेचना है.
Aarti Ind: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Aarti Ind को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 733 रखना है. टारगेट 765, 777 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि नतीजे अच्छे आए हैं. अनुमान से बेहतर हैं. कामकामी मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन्स 16.5 फीसदी के आसपास हैं. मुनाफा 137 करोड़ रहा. करीब 96 फीसदी की बढ़त है. केमिकल शेयर मजबूत लग रहे हैं. ऐसे में यहां खरीदारी की सलाह है.
Siemens: क्या हैं Sell के टारगेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अनिल सिंघवी ने Siemens को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 6900 रखना है. टारगेट 6765, 6715, 6675 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि वैल्युएशन के लिहाज से काफी महंगा शेयर है. हर पैमाने पर कमजोर परफॉर्मेंस रही है. रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़ा है. कामकामी मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा, जोकि उम्मीद से कम है. मार्जिन्स 14 फीसदी की उम्मीद थी, 13.3 फीसदी आया है. मुनाफा 640 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 578 करोड़ रहा है. ऑर्डर बुक मजबूत है लेकिन एग्जीक्यूशन कमजोर है.
09:19 AM IST