Torrent Power, Torrent Pharma को Sebi से मिली बड़ी छूट, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
Sebi: सेबी ने यह आदेश मेहता फैमिली ट्रस्ट के जुलाई, 2023 में नियामक के पास आवेदन दायर करने और अधिग्रहण नियमों के कुछ प्रावधानों से छूट देने के आग्रह के बाद दिया.
(File Image)
(File Image)
Sebi: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने प्रर्वतकों से जुड़े चार फैमिली ट्रस्ट को तीन कंपनियों - टॉरेंट पावर (Torrent Power), टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) और गुजरात लीज फाइनेंसिंग (Gujarat Lease Financing) के शेयरधारकों को खुली पेशकश से छूट दी है. इन कंपनियों में प्रस्तावित इनडायरेक्ट शेयर अधिग्रहण को देखते हुए यह छूट दी गयी है. सेबी ने यह आदेश मेहता फैमिली ट्रस्ट के जुलाई, 2023 में नियामक के पास आवेदन दायर करने और अधिग्रहण नियमों के कुछ प्रावधानों से छूट देने के आग्रह के बाद दिया.
उत्तराधिकार योजना (Succession Planning) को सुविधाजनक बनाने के मकसद से सुधीर उत्तमलाल मेहता और समीर उत्तमलाल मेहता ने टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (TIPL) में परिवार की हिस्सेदारी को व्यवस्थित करने के लिए चार ट्रस्ट बनाए.
ये भी पढ़ें- इस Miniratna कंपनी में 7% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, OFS के लिए फ्लोर प्राइस 79 रुपये/ शेयर तय, 6 महीने में 98% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सेबी के तीन अलग-अलग आदेशों के अनुसार, अधिग्रहण से जुड़े चार ट्रस्टों ने प्रस्तावित अधिग्रहणों के तहत टॉरेंट पावर (Torrent Power), टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) और गुजरात लीज फाइनेंसिंग (Gujarat Lease Financing) में इनडायरेक्ट रूप से टीआईपीएल (TIPL) से हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव किया है. टीआईपीएल इन कंपनियों के प्रवर्तकों में से एक है.
अधिग्रहण करने वाले ट्रस्ट टीआईपीएल के 6.37 लाख शेयर हासिल करने की योजना बना रहे हैं. टीआईपीएल की बिजली कंपनी में 53.56% हिस्सेदारी है. इसी तरह, ट्रस्ट टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स में भी 71.25% हिस्सेदारी रखने वाली टीआईपीएल के 6.37 लाख शेयर हासिल करना चाहते हैं. इसके अलावा, न्यास ने गुजरात लीज फाइनेंसिंग में 29.55% हिस्सेदारी रखने वाली टीआईपीएल के 6.37 लाख शेयर हासिल करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- Q2 Results: L&T ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को दिया 850% डिविडेंड का तोहफा, 27 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट तय
सेबी (Sebi) ने खुली पेशकश से छूट देते हुए कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण का उद्देश्य उत्तराधिकार को व्यवस्थित करना और मेहता परिवार के लिये चीजों को आसान बनाना है. प्रस्तावित अधिग्रहण गैर-वाणिज्यिक लेनदेन के रूप में होंगे जो तीन कंपनियों के सार्वजनिक शेयरधारकों के हितों को प्रभावित नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- इस पौधे की खेती से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 4 महीने में बंपर कमाई
09:17 PM IST