SBI Life Q2 Results: मुनाफा 39% बढ़ा, ग्रॉस प्रीमियम आय में उछाल; लेकिन स्टॉक पर क्यों आई निगेटिव राय?
SBI Life Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी तो आई ही है, ये अनुमान से बेहतर भी रहा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI Life का मुनाफा 529 करोड़ पर रहा है.
SBI Life Q2 Results: जनरल इंश्योरंस कंपनी SBI Life Insurance Company Limited ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अपने दूसरी तिमाही के लिए नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी तो आई ही है, ये अनुमान से बेहतर भी रहा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI Life का मुनाफा 529 करोड़ पर रहा है. इसके 510 करोड़ रहने का अनुमान था. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 380 करोड़ पर था.
SBI Life की ग्रॉस प्रीमियम आय 20,413 करोड़ पर रही है, इसके 22,150 करोड़ पर रहने का अनुमान था. पिछले साल की इस अवधि में 20,176 करोड़ था. 30 सितंबर तक कंपनी की सॉल्वेंसी रेशियो 204% था. पहली छमाही में कंपनी का न्यू बिजनेस वैल्यू 2420 करोड़ पर रहा है. पहली छमाही में AUM 27% बढ़कर 4.4 करोड़ पर आया है. पहली छमाही में APE 9% 9030 करोड़ पर रहा है.
SBI Life के शेयर में क्या करें?
ट्रेडर्स को बीमा कंपनी के शेयरों में क्या करना चाहिए, इस सवाल पर मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने कहा कि स्टॉक अभी करेक्शन से निकल रहा है. इसमें नीचे से 1680-1685 का सपोर्ट है और ऊपर में 1740 स्ट्रॉन्ग हर्डल है. जब तक इस रेंज के अंदर है, तबतक यहां कुछ भी न करें. ये स्टॉक इस रेंज से जिस भी डायरेक्शन में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होता दिखे, तब ट्रेड करें. अभी इसे अवॉइड करें.
SBI Life Share Price Update
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद SBI Life Insurance के शेयरों में 1.22% के आसपास तेजी दिखाई दी. स्टॉक 1718 रुपये के भाव के करीब ट्रेड कर रहा था. 1 महीने में शेयर 10% गिर चुका है. अभी पिछले महीने सितंबर की 3 तारीख को स्टॉक 1935 के ऑल टाइम हाई पर गया था. अभी ये लाइफ हाई से 11% नीचे है. पिछले 6 महीने में शेयर 16% चढ़ा. इस साल इसमें अभी तक 19% की बढ़त रही है. वहीं, शेयर 1 साल पहले के स्तर 1338 से के मुकाबले 28% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
03:19 PM IST