ऑल टाइम हाई पर चढ़ गया SBI Life का शेयर, ब्रोकरेज ने दिया 25% का अपसाइड टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jul 25, 2024 04:00 PM IST
SBI Life Share Price: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी SBI Life ने बुधवार को तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे. इसके बाद आज शेयर में अच्छी उछाल देखने को मिली. स्टॉक 4% ऊपर चढ़कर 1700 के लेवल पर गया, जो इसका ऑल टाइम हाई है. आज ये शेयर खुला 1,649 रुपये के लेवल पर था. कंपनी के नतीजे अनुमान के लगभग बराबर ही थे. इसके बाद इसपर ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से भी बुलिश राय बन रही है.
1/5
कैसे रहे SBI Life के नतीजे?
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है. मुनाफे, APE और AUM में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ULIPs से ज्यादा कंट्रीब्यूशन के चलते मार्जिन्स में गिरावट आई है. Bancassurance, Agency चैनल के ट्रेंड्स मज़बूत बने हुए हैं. मैनेजमेंट की ओर से आई कॉमेंट्री में कहा गया है कि ULIP की मांग में बढ़त के चलते प्रोटेक्शन सेगमेंट में कमज़ोरी आई है.
2/5
SBI Life Guidance
अगर गाइडेंस की बात करें तो कंपनी ने कॉन्कॉल में SBI के साथ कंपनी नया सिंपल प्रोटेक्शन प्लान प्रोडक्ट लाएगी. नए प्रोटेक्शन प्रोडक्ट के लिए रेट्स competitive रहेंगी. अगस्त में कंपनी अल्ट्रा HNI के लिए प्रोडक्ट लाएगी. सरेंडर वैल्यू में बदलाव के चलते कम इम्पैक्ट होगा. कंपनी ने कहा कि सरेंडर चार्जेज में बढ़त का कुछ ख़ास असर नहीं आएगा. वैल्यू चार्जेज में बढ़त के रहते कमीशन स्ट्रक्चर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं है.
TRENDING NOW
3/5
Goldman Sachs on SBI
4/5