SBI Life: नतीजों के बाद धुआंधार कमाई कराने को तैयार शेयर, 7 ब्रोकरेज हाउस ने कहा- खरीदें
SBI Life Insurance Stocks: जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद 7 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. उन्होंने खरीदारी की सलाह के साथ स्टॉक पर टारगेट भी रिवाइज किया है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
SBI Life Insurance Stocks: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी SBI लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में सोमवार (29 अप्रैल) को तेजी देखने को मिली. नतीजों के बाद शेयर में पॉजिटिव सेंटीमेंट है. शेयर करीब आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर सेटल हुआ. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद 7 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. उन्होंने खरीदारी की सलाह के साथ स्टॉक पर टारगेट भी रिवाइज किया है.
SBI Life: 7 ब्रोकरेज हाउसेस की स्ट्रैटजी
- Jefferies: Buy की सलाह, टारगेट 1700 से बढ़ाकर 1740 रुपये किया.
- CLSA: Buy की सलाह, टारगेट 1730 से बढ़ाकर 1780 रुपये किया.
- Nomura: Buy की सलाह, टारगेट 1700 से बढ़ाकर 1750 रुपये किया.
- Goldman Sachs: Buy की सलाह, टारगेट 1700 से घटाकर 1650 रुपये किया.
- Morgan Stanley: Overweight की सलाह, टारगेट 2000 रुपये किया.
- Citi: Buy की सलाह, टारगेट 1950 रुपये किया.
- HSBC: Buy की सलाह, टारगेट 1780 से बढ़ाकर 1790 रुपये किया.
SBI Life: कैसे रहे Q4 नतीजे
SBI लाइफ का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है. SBI Life का मुनाफा (SBI Life Q4 Profit) 811 करोड़ रुपये (720 करोड़ रुपये अनुमान) हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 777 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट प्रीमियम आय 25116 करोड़ रुपये (23,678 करोड़ रुपये अनुमान) रही है.
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 19,897 से थी. वहीं, कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 215 फीसदी से घटकर 196 फीसदी (YoY) हो गई है. वित्त वर्ष 2024 में एसबीआई लाइफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3.9 लाख करोड़ रुपये है. इसमें 27 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:12 PM IST