Samsung Pay भारत में 31 जनवरी से बन जाएगा Samsung Wallet, कस्टमर्स को मिलेगी ज्यादा सुविधा
Samsung Pay will become Samsung Wallet: सैमसंग (SAMSUNG) अपने मोबाइल मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशन सैमसंग पे और पासवर्ड मैनेजमेंट एप्लिकेशन सैमसंग पास (Samsung Pass) को मर्ज (विलय) कर देगी.
Samsung Pay will become Samsung Wallet: भारत में सैमसंग पे (Samsung Pay) प्लेटफॉर्म (ऐप) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. सैमसंग पे भारत में 31 जनवरी 2023 से सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) बन जाएगा. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक,दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग (SAMSUNG) अपने मोबाइल मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशन सैमसंग पे और पासवर्ड मैनेजमेंट एप्लिकेशन सैमसंग पास (Samsung Pass) को मंगलवार को भारत में 'सैमसंग वॉलेट' में और ज्यादा सुविधाओं के साथ मर्ज (विलय) कर देगी.
Samsung ने किया ये ट्वीट
टेक्नोलॉजी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि क्या आपने अभी तक अपना कैलेंडर चिह्नित किया है? सैमसंग पे (Samsung Pay) में बड़े बदलाव के लिए ,सिर्फ 1 दिन बाकी है, ज्यादा जानने के जानने के लिए इस स्थान को देखें!नियम एवं शर्तें लागू. इस ट्वीट में एक वीडियो अटैच्ड है जिसमें नए पेमेंट सर्विस के 31 जनवरी को लॉन्च होने की बात कही गई है. सैम मोबाइल के मुताबिक, कंपनी सैमसंग पे का नाम बदलकर सैमसंग वॉलेट करने जा रही है, जो भारतीय बाजार के लिए तैयार है.
Samsung Walletकस्टमर्स को होगी ये सुविधा
सैमसंग वॉलेट ऐप (Samsung Wallet App) से कस्टमर्स अपने बोर्डिंग पास, क्रेडिट कार्ड, क्रिप्टोकरेंसी, डेबिट कार्ड, डिजिटल की, आईडेंटिफिकेशन कार्ड, लॉग इन पासवर्ड और यहां तक कि लॉयल्टी या मेंबरशिप कार्ड को भी सुरक्षित स्टोर कर सकेंगे.कंपनी (SAMSUNG) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह महीने के खत्म होने से पहले एक नया ऐप लॉन्च करेगी.खबर के मुताबिक, कंपनी सैमसंग वॉलेट को भारत के अलावा और भी सात मार्केट में पेश करेगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST