redBus से कर सकते हैं ट्रेन टिकटों की भी बुकिंग, कंपनी ने पेश किया redRail ऐप
redBus launches 'redRail': रेडबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रकाश संगम ने बयान में कहा कि, ‘‘रेडरेल ऐप की पेशकश एक उपयुक्त समय पर हुई है क्योंकि पिछले दो वर्षों में बस और ट्रेन दोनों खंडों में ‘डिजिटल’ की स्वीकार्यता बढ़ी है.
रेडबस पांच-छह स्थानीय भाषाओं में भी ऐप पेश करने की योजना बना रही है. (फोटो: twitter.com/redbus)
रेडबस पांच-छह स्थानीय भाषाओं में भी ऐप पेश करने की योजना बना रही है. (फोटो: twitter.com/redbus)
redBus launches 'redRail': ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म रेडबस ने ऑनलाइन रेलवे यात्रा बुकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ‘रेडरेल’ नाम से एक एकल ऐप पेश किया है. कंपनी ने मंगलवार (12 अप्रैल, 2022) को यह जानकारी दी. रेडबस ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले तीन-चार साल में इस ऐप का उसके कुल टिकट मूल्य में 10-15 प्रतिशत का योगदान होगा.
The redRail standalone app is HERE. Download now and enjoy quick and easy train bookings!
— redBus (@redBus_in) April 12, 2022
Read all about our latest 👇🏽https://t.co/tcTljgLwmc pic.twitter.com/KfOzJQnooA
लॉन्च हुआ रेडरेल ऐप
रेडबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रकाश संगम ने बयान में कहा कि, ‘‘रेडरेल ऐप की पेशकश एक उपयुक्त समय पर हुई है क्योंकि पिछले दो वर्षों में बस और ट्रेन दोनों खंडों में ‘डिजिटल’ की स्वीकार्यता बढ़ी है. देशभर में लगभग दस लाख दैनिक लेनदेन के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बाजार एक बड़ा अवसर प्रदान करता है.’’
उन्होंने कहा कि, ‘‘हमारा बस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पहले ही इंटरसिटी बस कैटेगरी में उल्लेखनीय रूप से अग्रणी स्थिति में है. अब हम ऑनलाइन ट्रेन श्रेणी में भी अपनी पहुंच बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि रेडबस पांच-छह स्थानीय भाषाओं में भी ऐप पेश करने की योजना बना रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
08:49 PM IST