FY24 में मल्टीबैगर PSU ने मंजूर किया छह गुना ऋण, 17 फीसदी तक बढ़ी लोन बुक, सालभर में दिया 266% रिटर्न
REC Q4 Business Update:सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आरईसी का रिन्यूएबल एनर्जी ने वित्त वर्ष 2023-24 का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. जानिए कैसा रहा कंपनी के लिए ये वित्त वर्ष.
REC Q4 Business Update: बिजली क्षेत्र के लिए वित्त उपलब्ध कराने वाली सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आरईसी का रिन्यूएबल एनर्जी के लिए स्वीकृत ऋण 2023-24 के दौरान छह गुना से अधिक होकर 1,36,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ऋण 21,371 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऋण में तेज वृद्धि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की सरकार की रणनीति का हिस्सा है.
REC Q4 Business Update: 3.59 लाख करोड़ रुपए के ऋण किए हैं स्वीकृत, 33.66 फीसदी की हुई है बढ़ोत्तरी
सोमवार को कंपनी द्वारा जारी बिजनेस अपडेट के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए आरईसी द्वारा स्वीकृत ऋणों का कुल मूल्य 3.59 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी राशि की तुलना में 33.66 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है. पिछले वित्त वर्ष (FY23) में स्वीकृत ऋणों का कुल मूल्य 2.68 लाख करोड़ रुपये था. रिन्यूएबल एनर्जी के लिए स्वीकृत ऋण में 538.79% की बढ़ोत्तरी (YOY) हुई है. कंपनी की लोन बुक में भी सालाना आधार पर 17.13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
REC Q4 Business Update: 5.09 लाख करोड़ रुपए हुई लोन बुक, कंपनी ने इस साल जारी किए थे ग्रीन बॉन्ड
आरईसी लिमिटेड के बिजनेस अपडेट के मुताबिक कंपनी की लोन बुक वित्त वर्ष 2023-24 में 5,09,545 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 4,35,012 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने इस साल जनवरी में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए धन जुटाने के लिए 10 अरब डॉलर के अपने ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स प्रोग्राम के तहत 61.1 अरब जापानी येन के 5-वर्षीय और 5.25-वर्षीय ग्रीन बॉन्ड जारी किए. यह अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड बाजार में आरईसी का 11वां और येन में किसी भी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा पहला बॉन्ड था.
REC Q4 Business Update: कंपनी के शेयर ने एक साल में दी 266.10 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को आरईसी लिमिटेड का शेयर 3.70 फीसदी टूटकर 454.15 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर में 1.21 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. आरईसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 524.00 रुपए और 52 वीक लो 116.70 रुपए है. पावर सेक्टर की इस मल्टीबैगर पीएसयू कंपनी के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 266.10 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए है.
न्यूज एजेंसी आईएनएस इनपुट के साथ
10:54 PM IST