REC को लेकर बड़ा अपडेट! कंपनी ने किया ₹40000 करोड़ का समझौता, इन सेक्टर में करेगी निवेश
REC लिमिटेड ने ओडिशा में दो ग्रीन हाइड्रोजन और एक थरमल पावर प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के लिए कुल 40,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है. REC ने कहा कि यह सहयोग राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता और एनर्जी इंफ्रास्ट्रचर में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
ओडिशा के संचालन वाली REC (Rural Electrification Corporation) लिमिटेड ने सोमवार (16 अक्टूबर) को घोषणा की है कि उसने ओडिशा में दो ग्रीन हाइड्रोजन और एक थरमल पावर प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के लिए कुल 40,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है. REC ने कहा कि यह सहयोग राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता और एनर्जी इंफ्रास्ट्रचर में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
REC का करोड़ों की फंडिंग
एक्मे ग्रुप के साथ साझेदारी के तहत, REC राज्य के गोपालपुर में प्रस्तावित ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया सुविधा के लिए 16,000 करोड़ रुपये की फंडिंग प्रदान करेगा. REC ने कहा कि इसने गोपालपुर में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया सुविधा के लिए 15,000 करोड़ रुपये का वादा करते हुए अवाडा ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किया है. सभी MoU (memorandum of understanding) की टोटल वैल्यू 40,538 करोड़ रुपये है.
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
REC के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने फोन पर PTI को बताया कि यह पहल भविष्य के लिए टिकाऊ और स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के महत्व को रेखांकित करती है. हम भारत में ऊर्जा परिवर्तन पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) पोर्टफोलियो को 2030 तक 30,000 करोड़ रुपये से 10 गुना बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये करने की योजना बना रहे हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
विद्युत मंत्रालय के अधीन REC एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है, जो भारत में बिजली क्षेत्र के वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST