ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी ने लगाई सबसे कम बोली, 3 साल में 4187% दिया रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Gensol Engineering Share Price: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जेनसोल और मैट्रिक्स गैस कंसोर्टियम ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. यह प्रोजेक्ट 164 करोड़ रुपये का है.
Gensol Engineering Share Price: बाजार बंद होने के बाद पावर सेक्टर के लिए काम करने वाली इलेक्ट्रिकल कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जेनसोल और मैट्रिक्स गैस कंसोर्टियम ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. यह प्रोजेक्ट 164 करोड़ रुपये का है. 2 सितंबर 2024 को शेयर 1.82% गिरकर 941.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
Gensol Engineering: ₹164 करोड़ के ऑर्डर के लिए LI बिडर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Gensol और Matrix Gas कंसोर्टियम भारत की अग्रणी पावर जेनरेशन कंपनी के लिए भारत की पहली बायो-हाइड्रोजन (Bio-Hydrogen) प्रोजेक्ट बनाने के लिए ईपीसी के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इस ऑर्डर की वैल्यू 164 करोड़ रुपये है. इसमें 18 महीने पूरा किया जाना है. यह बायोमास से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के साथ जुड़ने पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. कंपनी ने रणनीतिक रूप से Westinghouse, USA के साथ साझेदारी की है, जिसने टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराया है और ग्लोबल स्तर पर कई प्लांट्स लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- PSU Bank समेत ये 3 बैंक शेयर कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें TGT
Gensol Engineering Share History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Gensol Engineering के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में शेयर 4187 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में शेयर 6 फीसदी और 6 महीने में 15 फीसदी गिरा है. हालांकि, इस साल शेयर अब तक 11 फीसदी और बीते एक साल में 47 फीसदी व 2 साल में 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 रुपये है और लो 596 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,567.44 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 4-10 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, जानें TGT-BUY रेंज
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:04 PM IST