बजट के दिन ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये Stock, लगा 5% का अपर सर्किट, सालभर में दिया 110% रिटर्न
Gensol Engineering Share Price: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Gensol Engineering में अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर 5% बढ़कर 983.90 के स्तर पर पहुंच गया.
Gensol Engineering Share Price: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करने जा रही हैं. बजट के दिन शेयर बाजार हलचल है. बाजार में कमजोरी के बीच इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Gensol Engineering में अपर सर्किट लगा है. ऑर्डर के दम पर शेयर भागा है. BSE पर शेयर 5% बढ़कर 983.90 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Gensol Engineering Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सोमवार को Gensol Engineering गुजरात में 600 करोड़ रुपये में 116 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में उभरी है. इससे पहले, रिन्युएबल एनर्जी प्रोवाइर को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से 1,340 करोड़ रुपये में बैटरी स्टोरेज परियोजना भी मिली थी. यह प्रोजेक्ट प्रतिदिन दो चार्ज/डिस्चार्ज चक्रों के लिए 250 मेगावाट ऊर्जा प्रदान करेगी. जेनसोल इंजीनियरिंग रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है.
Gensol Engineering Share History
Gensol Engineering के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 10 फीसदी और साल 2024 में अब तक 16 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में शेयर का रिटर्न 240 फीसदी है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 और लो 459.87 करोड़ रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,726.31 करोड़ रुपये है.
11:08 AM IST