Power सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को मिला ₹463 करोड़ का ठेका, शेयर में तेज उछाल, 2 साल में 215% दिया रिटर्न
Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा आरई पावर पार्क में 463 करोड़ रुपये के सोलर प्लांट लगाने का ठेका मिला है.
Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के खावड़ा आरई पावर पार्क में सोलर प्लांट लगाने के लिए 463 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा आरई पावर पार्क (Khavda RE Power Park) में 463 करोड़ रुपये के सोलर प्लांट की इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करने का ठेका मिला है.
Gensol Engineering Order Details
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की सोलर ईपीसी (इंडिया) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा उरहेकर ने कहा, यह ठेका जेनसोल की प्रोजेक्ट मैनजमेंट क्षमताओं और निष्पादन विशेषज्ञता के नेतृत्व में विश्वास दर्शाता है. हम वर्तमान में करीब एक गीगावाट की कुल क्षमता वाले कई प्रमुख ग्राहकों के लिए सौर परियोजनाओं का निष्पादन कर रहे हैं.
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) की स्थापना 2012 में की गई. यह रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की एक अग्रणी कंपनी है, जो सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सर्विसेज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है.
Gensol Engineering Share History
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सोमवार (29 जुलाई) को जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 2.41 फीसदी बढ़कर 989.90 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 और लो 510.12 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,749.04 करोड़ रुपये है. स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 3 महीने में शेयर 7 फीसदी, 6 महीने में 14 फीसदी और साल 2024 में अब तक 16 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 87 फीसदी और 2 साल में 214 फीसदी उछला है.
11:34 AM IST