ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर शेयर, वंदे भारत सप्लाई का मिला ठेका; सालभर में 130% दिया रिटर्न
Ramkrishna Forgings Order Update: कंपनी को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 270 करोड़ रुपये का है. शेयर ने निवेशकों को सालभर में 130 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Ramkrishna Forgings Order Update: कमजोर बाजार में रामकृष्ण फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings) के शेयर में आज (15 अप्रैल) 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 5.13 फीसदी बढ़कर 724.50 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा गया. शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 270 करोड़ रुपये का है. शेयर ने निवेशकों को सालभर में 130 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Ramkrishna Forgings Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 270 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर BHEL TRSL कंसोर्टियम को सप्लाई किया जाना है, जो रेल में उत्कृष्टता की दिशा में कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है. इस प्रोजेक्ट के तहत वंदे भारत ट्रेन सेट के स्लीपर वर्जन के लिए बोगी फ्रेम बनाने और वैलिडेशन शामिल है. इस ऑर्डर में 32 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच हैं. RKFL कुल 1024 बोगी फ्रेम का उत्पादन करेगा, जो बड़े पैमाने पर कंपनी की क्षमता को प्रदर्शित करेगा.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में 14% से ज्यादा भागा ये शेयर, ₹118 के स्पेशल डिविडेंड से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फरवरी में कंपनी ने उत्तरी अमेरिकी बाजारों में $220 मिलियन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. यह कॉन्ट्रैक एक दशक से अधिक का है और फोर्जिंग क्षेत्र के भीतर कंपनी के एक नए वर्टिकल में प्रवेश का प्रतीक है, जो पूरे उत्तरी अमेरिका में लाइट व्हीकल सेगमेंट में टियर 1 ग्राहकों को आपूर्ति करने पर केंद्रित है.
रामकृष्ण फोर्जिंग्स कार्बन और मिक्स्ड धातु इस्तपात, माइक्रो-मिश्र धातु इस्पात और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग के क्लोज-डाई फोर्जिंग का मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है. कंपनी के उत्पादो में रोल्ड प्रोडक्ट, फोर्ज प्रोडक्ट और मशीनीकृत प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी भारत और विदेशी बाजारों में ऑटोमोटिव, रेलवे, कृषि उपकरण, बियरिंग्स, तेल और गैस, बिजली और निर्माण, अर्थमूविंग और माइनिंग जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में अपने उत्पादों की सप्लाई करती है.
ये भी पढ़ें- बंपर कमाई का मौका! Q4 में कंपनी को मिले ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें टारगेट
Ramkrishna Forgings Share Price History
Ramkrishna Forging शेयर का 52 वीक हाई 814.95 और लो 292 है. कंपनी का मार्केट कैप 12,920.98 करोड़ रुपये है. एक महीने में स्टॉक 16 फीसीद बढ़ा है जबकि 3 महीने में 8 फीसदी गिरा है. 6 महीने में शेयर 7 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 133 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, 2 साल में 282 फीसदी और 3 साल में 603 फीसदी चढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:59 PM IST