बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया 980% रिटर्न; कल रखें नजर
Railway PSU Stocks: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक RVNL को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर मिला है और एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुनी गई है. कल बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Railway PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद रेलवे के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. RVNL को यह ऑर्डर ईस्टर्न रेलवे से मिला है. यह शेयर आज आधे फीसदी की मजबूती के साथ 353 रुपए पर बंद हुआ. 4 जून को बिकवाली की आंधी में यह शेयर 13 फीसदी से ज्यादा टूट गया था.
RVNL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड को ईस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 391 करोड़ रुपए का है. कंपनी को आसनसोल डिविजन के सीतारामपुर में बायपास का निर्माण करना है. अगले 24 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है.
RVNL को दनादन मिल रहे हैं ऑर्डर
इसके अलावा RVNL को आज 124 करोड़ के वर्क ऑर्डर में L1 बिडर भी चुना गया है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से ऑर्डर फ्लोट किया गया था. इससे पहले 3 जून को कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 441 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 29 मई को 38 करोड़ का ऑर्डर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला था.
RVNL Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
RVNL के शेयर ने 3 जून को 425 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. 4 जून की बिकवाली में यह 323 रुपए तक फिसल गया था और आखिरकार 351 रुपए पर बंद हुआ. आज का क्लोजिंग 353 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में 25 फीसदी, तीन महीने में 46 फीसदी, इस साल अब तक 94 फीसदी, छह महीने में 107 फीसदी, एक साल में 200 फीसदी और दो साल में 980 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:40 PM IST