Railway PSU Stock का घटा मुनाफा, फिर भी निवेशकों को दिया 50 फीसदी डिविडेंड का तोहफा
RITES Q4 Results: Railway PSU Rites ने मंगलवार को बाजार बंद होने के पहले तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए 50 फीसदी डिविडेंड का भी एलान किया है.
RITES Q4 Results: रेलवे सेक्टर की बड़ी PSU कंपनी Rites ने मंगलवार को बाजार बंद होने के पहले तिमाही नतीजों का एलान किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा घटकर 137 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंसो आय भी 687 करोड़ रुपये से घटकर 643 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कंपनी ने निवेशकों के लिए 50 फीसदी डिविडेंड का भी एलान कर दिया है.
RITES Q4 Results: तिमाही नतीजों में घटा मुनाफा
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में रेलवे PSU कंपनी ने बताया कि Rites का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 139 करोड़ रुपये से घटकर 137 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंसो आय भी सालाना आधार पर 687 करोड़ रुपये से घटकर 643 करोड़ रुपये रह गई है.
मार्च तिमाही में Rites का मार्जिन पिछले साल के 27.9 फीसदी से घटकर 27.45 फीसदी है. कंपनी ने बताया कि कामकाजी मुनाफा भी चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 192 करोड़ रुपये से घटकर 177 करोड़ रुपये रह गया है.
RITES Q4 Results: निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Rites ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए तिमाही नतीजों में 50 फीसदी डिविडेंड का भी एलान किया है. Rites ने बताया कि कंपनी के 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए पर निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा.
साल भर में दिया 86 फीसदी का रिटर्न
Rites का शेयर मंगलवार को कारोबारी सत्र में 3 फीसदी टूटकर 711 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 86 फीसदी और 6 महीने में करीब 52 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 826 रुपये और 52 वीक लो 365 रुपये है.
04:37 PM IST