Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹543 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 264% रिटर्न
Multiagger Railway Stock: शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, RVNL को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation) से एक ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 543 करोड़ रुपये का है.
Multiagger Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, RVNL को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation) से एक ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 543 करोड़ रुपये का है और कंपनी को ये ऑर्डर 1092 दिनों में पूरा करना है. बता दें कि बीते एक साल में स्टॉक (RVNL share price) ने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. एक साल में आरवीएनएल का स्टॉक 264% बढ़ा है.
RVNL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक एलिवेटेड वायाडक्ट, 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और चेनेज के बीच एक रैंप के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 1092 दिनों में पूरा करना है और इस प्रोजेक्ट की लागत 543,00,00,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar Water Pump सप्लाई का ऑर्डर, 6 महीने में 120% रिटर्न, रखें नजर
TRENDING NOW
कंपनी के लिए यह लगातार दूसरा ऑर्डर है. RVNL को हिमाचल प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड (HPSEBL) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. प्रोजेक्ट की कुल लागत 888.56 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है. हाल ही में, अपने इन्वेस्टर कॉल में कंपनी ने कहा कि उसके पास लगभग 65,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जो नॉमिनेशन, विशिष्ट रेलवे प्रोजेक्ट्स से लगभग 50% और मार्केट से 50% है.
RVNL Share Price Performance
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू (Railway PSU) का स्टॉक एक साल में 264 फीसदी उछला है. जबिक 2 वर्ष में 695 फीसदी चढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी रहा. वहीं 6 महीने में यह 55 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक स्टॉक (RVNL Share Price) में 31 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 60.30 है. RVNL का मार्केट कैप 49,623.48 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को स्टॉक 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 238 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- इस Railway Stock के लिए गुड न्यूज, ₹1909,04,82,500 का मिला ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर, 1 साल में 295% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:18 PM IST