Railway Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मार्केट कैप से ज्यादा का मिला ऑर्डर, 6 महीने में करीब 200% रिटर्न
Railway Stocks: रेलवे कंपनी को अपने मार्केट कैप से भी ज्यादा का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा. 6 महीने में शेयर ने निवेशकों को करीब 200% का रिटर्न दिया है.
Kernex Microsystems: सपाट बाजार में ट्रांसपोर्ट रिलेटेड सर्विसेज कंपनी केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) के शेयर में शुक्रवार (6 दिसंबर) को 5% का अपर सर्किट लगा. कंपनी के शेयर में अपर सर्किट भारतीय रेलवे (Indian Railways) से ऑर्डर मिलने की खबर के बाद लगा. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 1140.15 रुपये पर पहुंच गया. इस कंपनी को अपने मार्केट कैप से भी ज्यादा का ऑर्डर मिला है. बता दें कि 6 महीने में शेयर ने निवेशकों को करीब 200% का रिटर्न दिया है.
Kernex Microsystems Order: ₹2,041.4 करोड़ का ऑर्डर मिला
एक्सचेंज फाइलिंग में Kernex Microsystems ने कहा कि उसे चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (Chittaranjan Locomotive Works) से ऑन-बोर्ड कवच (KAVACH) इक्विपमेंट के 2,500 सेट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए ऑर्डर मिला है. इन सेटों की डिलीवरी अगले 12 महीनों में की जानी है, जो कि 5 दिसंबर, 2025 तक है. इस ऑर्डर का साइज ₹2,041.4 करोड़ है. ऑर्डर का साइज कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप से अधिक है, जो कि लगभग ₹1,910.83 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- NFO: आज से खुल गया बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड, ₹1000 से निवेश शुरू, जानें इसमें क्या है खास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Kernex Microsystems रेलवे के लिए सुरक्षा प्रणालियों और सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 6.85 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 4.41 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया गया था. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बिक्री बढ़कर 41.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 1.41 करोड़ रुपये थी.
Kernex Microsystems Share: 3 साल में महीने में 1246% रिटर्न
Kernex Microsystems के शेयर ने अपने शेयरधारकों को 6 महीने में करीब 200% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 2 हफ्ते में शेयर 20%, 1 महीने में 43% और 3 महीने में 33% से ज्यादा बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 96% से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 95%, बीते 2 साल में 236% और 3 साल में 1246% रहा. वहीं, पिछले 5 वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 5154% का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 1-9 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, जानें टारगेट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:56 PM IST