राधाकिशन दमानी की कंपनी DMART ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में 659 करोड़ का हुआ फायदा
बिलिनेयर निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी DMART ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉपिट करीब 2.5 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रुपए रहा.
DMART Q1 Results: राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.3 फीसदी बढ़कर 695 करोड़ रुपए रहा. वहीं, कंसोलिडेटेड आधार पर पर नेट प्रॉफिट 2.5 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रुपए रहा. डीमार्ट का शेयर (DMART Share Price) बीते हफ्ते 3838 रुपए पर बंद हुआ.
Avenue Supermart कंसोलिडेटेड रिजल्ट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 659 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 643 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट मार्जिन 6.4 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ गया. टोटल रेवेन्यू 11865 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 10038 करोड़ रुपए का था. EBITDA 1035 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 1008 करोड़ रुपए का था. EBITDA मार्जिन 10 फीसदी से घटकर 8.7 फीसदी पर आ गया. EPS सालाना आधार पर 9.93 रुपए से बढ़कर 10.14 रुपए पर पहुंच गया.
Avenue Supermart स्टैंडअलोन रिजल्ट
स्टैंडअलोन रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 680 करोड़ रुपए से बढ़कर 695 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 6.9 फीसदी से घटकर 6 फीसदी रहा. रेवेन्यू 9807 करोड़ रुपए से बढ़कर 11584 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 1008 करोड़ रुपए से बढ़कर 1036 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 10.3 फीसदी से घटकर 8.9 फीसदी रहा. EPS 10.49 रुपए से बढ़कर 10.71 रुपए रहा.
DMART Share Price
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 3838 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 4609 रुपए और लो 3292 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप ढ़ाई लाख करोड़ के करीब है. इस स्टॉक में एक महीने में करीब 3.6 फीसदी और तीन महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक करीब 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:21 PM IST