Dividend देने में इस कंपनी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, निवेशकों को एक ही झटके में मिलेगा 1500% का मुनाफा
Dividend Stock: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.28 फीसदी गिरकर 354.82 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 359.43 करोड़ रुपये था.
Dividend Stock: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Superme Industires) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.28 फीसदी गिरकर 354.82 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 359.43 करोड़ रुपये था. मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड का ऐलान किया. प्लास्टिक कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के निवेशकों को एक शेयर कुल 1500 फीसदी का फायदा होगा. एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 64 फीसदी रिटर्न दिया है.
Supreme Industries Q4 Results: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Supreme Industries की कंसोलिडेटे इनकम 15.95 फीसदी बढ़कर 3,025.98 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट जहां 531.36 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 20.29% से घटकर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 17.56% हो गया. तिमाही आधार पर Q4 EBITDA 2 फीसदी बढ़कर 481 करोड़ रुपये से 491 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, सालाना आधार पर 12 M EBITDA 29 फीसदी बढ़कर 1200 करोड़ रुपये की तुलना में 1549 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: PSU Bank ने किया नतीजों का ऐलान, 45% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY24 के लिए, सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 1,069.72 करोड़ रुपये (23.62% सालाना ऊपर) और 10,199.95 करोड़ रुपये (10.49% सालाना ऊपर) का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दर्ज किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास कुल 1,178 करोड़ रुपये का कैश सरप्लस है, जो 31 मार्च 2023 को 738 करोड़ रुपये थी.
Supreme Industries dividend details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Supreme Industries के बोर्ड ने नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेल वैल्यू पर 22 रुपये (1100%) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये यानी 400% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की. निवेशकों को एक शेयर पर कुल 30 रुपये यानी 1500% का फायदा होगा. शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेयर 2.15 फीसदी बढ़कर 4394 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल करने वाली कंपनी पर बड़ा अपडेट, Arjas Steel में खरीदेगी 80% हिस्सेदारी, रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:18 PM IST