बाजार बंद होते ही इस कंपनी ने किया 850% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹115.8 करोड़ का मुनाफा
Dividend Stock: FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में उछाल आया है. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है.
Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद 'मान्यवर' ब्रांड वाली वेंदात फैशंस (Vedant Fashion) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में उछाल आया है. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है. नतीजे के साथ-साथ वेदांत फैशंस ने निवेशकों को 850 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Vedant Fashions Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 115.8 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 108.9 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में रेवेन्यू 341.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 363.2 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA 167.8 करोड़ से बढ़कर 175.1 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, मार्जिन 49.1% से घटकर 48.2% पर आ गया है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stocks के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स के ठेके, 6 महीने में 230% रिटर्न
Vedant Fashions Dividend Details
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
वेदांत फैशंस के बोर्ड ने नतीजे के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 8.50 रुपये यानी 850% प्रति शेयर डिविडेंड देगी.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इन 3 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, क्या आपके पास हैं शेयर?
09:37 PM IST