एग्री केमिकल कंपनी ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में कमाया ₹239 करोड़ का मुनाफा, जानें कब मिलेगा पैसा
Q4 Results: एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक लि. का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 2.39% बढ़कर 239.09 करोड़ रुपये रहा.
Dhanuka Agritech Q4 Results: एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक लि. का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 2.39% बढ़कर 239.09 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 में यह 233.50 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने 300% डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है.
Dhanuka Agritech Q4 Results
वित्त वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 1,793.50 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 1,744.97 करोड़ रुपये थी. हालांकि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.63% घटकर 59.01 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 65.30 करोड़ रुपये रहा. मार्च तिमाही में आय मामूली रूप से घटकर 383.59 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 385.97 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- 3 साल में दोगुना होगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी से जानिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
धानुका एग्रीटेक लि. के वाईस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम के धानुका ने कहा, अल-नीनो के कारण 2023 में औसत से कम वर्षा और बाजार की चुनौतीपूर्ण और अस्थिर परिस्थितयों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. उत्पादों की हमारी पेशकश को कृषक समुदाय ने हाथों-हाथ लिया है.
Dhanuka Agritech Dividend Details
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 6 रुपये (300%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई 2024 तय की है.
ये भी पढ़े- Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 PM IST