Q4 Results: PSU Bank ने किया नतीजों का ऐलान, 45% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पीएसयू बैंक का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है. जबकि NII में 18.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तिमाही आधार पर PSU Bank के ग्रॉस एनपीए में गिरावट आई है.
Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पीएसयू बैंक का मुनाफा 45 फीसदी बढ़ा है. जबकि NII में 18.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. तिमाही आधार पर PSU Bank के ग्रॉस एनपीए में गिरावट आई है. नतीजे के साथ-साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. BSE पर शेयर 2.70 फीसदी बढ़कर 69.40 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Bank of Maharashtra Q4FY24: कैसे रहे नतीजे?
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Bank of Maharashtra का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 1217.7 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 840 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 18.2 फीसदी बढ़कर 2584 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2187 करोड़ रुपये था.
मार्च तिमाही में पीएसयू बैंक (PSU Bank) का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 3858 करोड़ रुपये से घटकर 3833.1 करोड़ रुपये रहा. बैंक की 31 मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए घटकर सकल अग्रिम का 1.88 फीसदी हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.47 फीसदी थी. नेट एनपीए भी 2024 के अंत में 0.25 फीसदी से घटकर अग्रिम का 0.20 फीसदी हो गया.
Bank of Maharashtra Dividend Details
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पीएसयू बैंक ने नतीजे के साथ-साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. Bank of Maharashtra ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 14% यानी 1.40 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया. PSU Bank डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मई 2024 फिक्स की है.
इसके अलावा, बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू, ईएसपीएस या किसी अन्य मोड के माध्यम से बेसल III कंप्लायंट टियर I और टियर II बॉन्ड जारी करके ₹7,500 करोड़ तक की पूंजी भी जुटाएगा.
02:54 PM IST