Budget के दिन Railway PSU Stock ने दी खुशखबरी, किया डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में 106% का तगड़ा रिटर्न
Dividend Stocks: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 128.78 करोड़ रुपए रहा.
Dividend Stocks: रेलवे पीएसयू कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) ने बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर 128.78 करोड़ रुपए रहा. एक पहले समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 147.18 करोड़ रुपये था. नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया.
RITES Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में रेलवे पीएसयू कंपनी की कुल आय घटकर 699.85 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में कंसोलिडेटे आय 703.38 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च 504.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 530.82 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 25% बढ़कर EBITDA 171 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Budget में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, इन Power Stock में दिखेगा जोश
RITES Dividend and Record Date
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सचेंज के मुताबिक, RITES के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 47.5% यानी प्रति शेयर 4.75 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यह FY24 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड है. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (RITES Dividend Record Date) 9 फरवरी 2024 फिक्स किया गया है.
RITES Share Price History
गुरुवार (1 फरवरी) ka RITES का स्टॉक 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 702.85 के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 766 और लो 311.60 है. एक महीने में इस स्टॉक में 40 फीसदी, तीन महीने में 59 फीसदी और एक साल में 106 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें- Agri Stock: लिस्टिंग के बाद नहीं थम रही इस एग्रीटेक कंपनी में तेजी, लगा 5% का अपर सर्किट
RITES Order Book
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RITES ने Q3FY24 में ₹612 करोड़ के 100 से ज्यादा ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे एक दिन में एक ऑर्डर वाली कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल हुआ. दिसंबर तिमाही ₹5496 करोड़ के अच्छे ऑर्डर बुक के साथ खत्म हुई.
02:39 PM IST