3 महीने में 150% रिटर्न देने वाले दिग्गज PSU ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 2 गुना बढ़ा मुनाफा
PSU Stock: पब्लिक फाइनेंस कंपनी HUDCO ने दिसंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा दो गुना से ज्यादा बढ़कर 519 करोड़ रुपए रहा. केवल 3 महीने में इस स्टॉक में 150 फीसदी का उछाल आया है.
PSU Stock: सरकारी फाइनेंसिंग कंपनी हुडको ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा दो गुना से अधिक बढ़कर 519 करोड़ रुपए रहा. Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 519.19 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 254.32 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 18 फीसदी उछाल के साथ 2012.66 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 200 रुपए पर बंद हुआ. तीन महीने में इस स्टॉक ने 150 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
HUDCO ने जारी किया दमदार रिजल्ट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 340.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 696.09 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीनों के आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.18% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स 1.81% से बढ़कर 2.26% पर आ गया. रिटर्न ऑन इक्विटी 9.45% से बढ़कर 11.62% पर आ गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.31 रुपए से बढ़कर 7.08 रुपए रहा. बुल वैल्यु पर शेयर 81.16 रुपए रहा जो एक साल पहले 74.86 रुपए था.
HUDCO Share Price History
बजट में PMAY-Grameen के तहत अगले 5 सालों में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे जिसका यह बड़ा लाभार्थी होगा. यह शेयर 200 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 60 फीसदी, तीन महीने में 150 फीसदी, छह महीने में 205 फीसदी और एक साल में 325 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
09:59 PM IST