PSU Stock Dividend Profit: सरकारी कंपनियों के डिविडेंड से हुई बंपर कमाई, सरकार के खाते में पहुंचे ₹26644 करोड़
PSU Stock Dividend Profit: वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष (FY24) के दौरान 4 दिसंबर तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) से डिविडेंड के रूप में 26,644 करोड़ रुपए मिले हैं.
PSU Stock Dividend Profit: सरकारी क्षेत्र की कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में जमकर डिविडेंड दिए. इसके चलते शेयरहोल्डर्स को तगड़ा प्रॉफिट हुआ. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि PSU कंपनियों के डिविडेंड से सरकार के खजाने में 26644 करोड़ रुपए आया है. यह पिछले 3 फाइनेंशियल ईयर में संशोधित बजट अनुमान से ज्यादा है. बता दें कि PSU से डिविडेंड पेमेंट पिछले 3 सालों में लगाार बढ़ रहा है.
सरकार को डिविडेंड से हुई तगड़ी कमाई
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार को चालू वित्त वर्ष (FY24) के दौरान 4 दिसंबर तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) से डिविडेंड के रूप में 26,644 करोड़ रुपए मिले हैं. इसमें कहा गया है कि CPSE से डिविडेंड का पेमेंट पिछले 3 सालों में बढ़ रहा है. यह 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में संशोधित बजट अनुमान से ज्यादा हो गया है. लिस्टेड कंपनियां अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा अपने शेरहोल्डर्स में बांट सकती हैं. कंपनी के प्रॉफिट में से बांटे हुए इसी हिस्से को डिविडेंड कहा जाता है.
PSU कंपनियों ने जमकर दिए डिविडेंड
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ONGC, ऑयल इंडिया, NTPC और कोल इंडिया जैसे CPSE से बढ़ते डिविडेंड पेमेंट से सरकारी राजस्व बढ़ाने और राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिली है. मंत्रालय ने सोमवार को संसद को बताया कि केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9% के अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले चालू फाइनेंशियल ईयर के पहले 7 महीनों में राजकोषीय घाटा 8.04 लाख करोड़ रुपये या पूरे साल के अनुमान का 45% था.
01:49 PM IST