Federal Bank को Q2 में ₹954 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, NPA घटा; झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है स्टॉक
Federal Bank Q2FY24 Results: जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.6 फीसदी (YoY) बढ़कर 954 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में बैंक की ब्याज से शुद्ध कमाई (NII) सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़ी है.
Federal Bank Q2FY24 Results
Federal Bank Q2FY24 Results
Federal Bank Q2FY24 Results: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए हैं. जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.6 फीसदी (YoY) बढ़कर 954 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में बैंक की ब्याज से शुद्ध कमाई (NII) सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़ी है. फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में लंबे समय से है. नतीजों के बाद फेडरल बैंक का स्टॉक आधा फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
फेडरल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि जुलाई-सितबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक को 954 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 703.7 करोड़ का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2056.4 करोड़ रुपये हो गई. जोकि एक साल पहले की इसी तिमाही में 1761.8 करोड़ रुपये था.
बैंक ने सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 43.9 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है. पिछले साल इसी दौरान 267.9 करोड़ और जून 2023 तिमाही में 155.6 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.16 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 3.15 फीसदी था.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान बैंक का कुल ग्रॉस NPA 4436.1 करोड़ रुपये था. जो पिछले साल इसी अवधि में 4434.8 करोड़ रुपये था. नेट NPA सालाना आधार पर 3.5 फीसदी घटकर 1229.8 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की इसी अवधि में नेट एनपीए 1274.6 करोड़ रुपये था.
Jhunjhunwala Portfolio में है बैंक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सितंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले जून 2023 तिमाही में होल्डिंग 2.3 फीसदी थी. इस होल्डिंग की वैल्यू 725.6 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 35,220.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:37 PM IST