Q2 में लगभग दोगुना बढ़ा Suzlon Energy का मुनाफा, रेवेन्यू ₹2000 करोड़ के पार, सालभर में दिया 120% रिटर्न
Power Stocks: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफा में 96 फीसदी का उछाल आया है. जबकि आय ₹2,000 करोड़ से पार हो गई है.
Suzlon Energy Q2 Results: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज विंड पावर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energ) ने अपने नतीजे जारी किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफा में 96 फीसदी का उछाल आया है. जबकि आय ₹2,000 करोड़ से पार हो गई है. सितंबर तिमाही (Q2 Results) में पावर कंपनी का ऑर्डर बुक ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. सोमवार (28 अक्टूबर) को शेयर 5.07 फीसदी की बढ़त के साथ 70.85 रुपये पर बंद हुआ है. मल्टीबैगर पावर स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 120% का बंपर रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy Q2 Results: मुनाफा 96% बढ़ा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा लगभग दोगुना होकर ₹200.60 करोड़ हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 102.29 करोड़ रुपये था. वहीं, विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर की आय 48 फीसदी उछलकर 2,103 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,421 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 31.3 फीसदी चढ़कर 293.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई, जो आधार तिमाही में 15.74% से 13.97% हो गई.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने किया 1400% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, Q2 मुनाफा 11% बढ़ा
Suzlon Energy Q2 Results: ऑर्डर बुक में इजाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुजलॉन की वर्तमान ऑर्डर बुक 5.1 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर है, जिसमें से 54% कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) सेगमेंट से संबंधित है, 23% केंद्रीय और राज्य बोलियों के लिए है,और अन्य 23% पीएसयू से है. तिमाही के दौरान डिलीवरी 256 मेगावाट रही, जो जून तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 274 मेगावाट से थोड़ी कम है, लेकिन पिछले साल इसी तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 132 मेगावाट से लगभग दोगुनी है. तिमाही के दौरान, Suzlon ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर पर हस्ताक्षर किया था.
ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹187 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, सालभर में शेयर 170% उछला,रखें नजर
Suzlon Energy Share: 6 महीने में 70% रिटर्न
विंड पावर सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी एक मल्टीबैगर स्टॉक है. बीते 6 महीने में शेयर ने निवेशकों को 70 फीसदी और इस साल अब तक 84 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर 120 फीसदी, 2 वर्ष में 772 फीसदी और 3 साल में 1045 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 86.04 रुपये है, जो इसने 12 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 30.11 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 96,683.56 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:14 PM IST