कमजोर बाजार में Power कंपनी को मिला बड़ा ठेका, 3 महीने में 50% उछला शेयर, रखें नजर
Power Stocks: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
Power Stocks: कमजोर बाजार में जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. मंगलवार (13 अगस्त) को शेयर 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 450 के स्तर पर है.
GE Power India Order Details
जीई पावर इंडिया (GE Power India) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ठेके के मूल्य में 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है। कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का खरीद ठेका मिला है. ठेका 600 MWबॉयलर के R&M वर्क से जुड़ा है. इसे साढ़े छह महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
GE Power India Q1 results
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
FY25 की पहली तिमाही में GE Power India Q1 results का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 135.79 करोड़ रुपये से घटकर 9.53 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का आय 440.28 करोड़ रुपये बढ़कर 465.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. तिमाही के अंत में ऑर्डर बैकलॉग 3,917 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान 3,382.3 करोड़ रुपये की तुलना में 15.8 फीसदी ज्यादा है.
GE Power India Share History
GE Power India स्टॉक का 52 वीक हाई 646.55 और 52 वीक लो 156.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,045.40 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा टूटा है. लेकिन पिछले 3 महीने में यह 50 फीसदी, 6 महीने में 82 फीसदी और इस साल अब तक 98 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 142 फीसदी और 2 साल में 230 फीसदी से ज्यादा है.
02:32 PM IST