बाजार बंद होने के बाद Power Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 240% रिटर्न; शुक्रवार को रखें नजर
मल्टीबैगर सोलर पावर स्टॉक KPI Green Energy को फिर से एक ऑर्डर मिला है. यह शेयर न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
Power Stock: मल्टीबैगर पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी को बाजार बंद होने के बाद एक ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 2 MW सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है. यह केपी ग्रुप की कंपनी है जो सोलर और हायब्रिड पावर वर्टिकल में काम करती है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1496 रुपए पर बंद हुआ. इसने इंट्राडे में न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.
KPI Green Energy Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को यह ऑर्डर सांवरिया प्रोसेसर लिमिटेड से मिला है. यह ऑर्डर ग्रुप की सब्सिडियरी KPIG Energia Private Ltd को मिला है. यह कमर्शियल ऑर्डर है जिसे FY25 में पूरा करना है. जनवरी में इससे पहले कंपनी को 3 MW और 2.10 MW का ऑर्डर मिला था.
मल्टीबैगर है KPI Green Energy शेयर
KPI Green Energy शेयर एक मल्टीबैगर है. इंट्राडे में इसने 1543 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 6000 करोड़ रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 70 फीसदी और एक साल में 240 फीसदी का उछाल आया है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में यह दमदार कंपनी है. ICRA ने हाल ही में इसकी रेटिंग को भी अपग्रेड किया है.
HG Infra को मिला इंडियन रेलवे से बड़ा ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन्फ्रा कंपनी HG Infra Engineering को भी इंडियन रेलवे से 740.54 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सेंट्रल रेलवे से मिला है. प्रोजेक्ट को अगले 30 महीने में पूरा करना है. सवा दो फीसदी की तेजी के साथ यह स्टॉक 885 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1019 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 5.3 फीसदी का उछाल आया है.
07:02 PM IST