Power PSU Stock के लिए गुड न्यूज, मिला 1352 MW का बड़ा ऑर्डर; 1 साल में 270% का धांसू रिटर्न
Power PSU Stock: रिन्यूएबल एनर्जी की दिग्गज सरकारी कंपनी SJVN को 1352 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर मिला है. 1 साल में इस स्टॉक ने 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. बाजार खुलने पर निवेशक नजर रखें.
Power PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर कंपनी SJVN ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 1352 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए एकजुट ऑर्डर मिला है. इन प्रोजेक्ट्स को महाराष्ट्र के कई जिलों जैसे नासिक, सोलापुर, अहमदनगर और पुणे में डेवलप किया जाएगा. कंपनी को यह ऑर्डर मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत मिला है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 122 रुपए (SJVN Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SJVN Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SJVN Ltd की सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) को यह ऑर्डर मिला है. MSEB Agro Power Limited की तरफ से 1500 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसमें SGEL को कुल 1352 MW के प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर और योजना PM-KUSUM स्कीम के तहत मिला है.
7436 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी
1352 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने के लिए कंपनी को 7436 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी. प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30% तक भारत सरकार वहन करेगी. SJVN ने आने वाले कल के लिहाज से बड़ा लक्ष्य रखा है. कंपनी ने साल 2030 तक 25000 MW और साल 2040 तक 50000 MW के पावर प्रोजेक्ट्स कैपेसिटी को डेवलप करने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने 2030 तक 50 फीसदी एनर्जी नॉन फॉसिल्स फ्यूल से पैदा करने का लक्ष्य रखा है.
SJVN Share Price History
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SJVN का शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 122 रुपए पर बंद हुआ. 5 फरवरी को इस स्टॉक ने 170 रुपए का न्यू हाई बनाया था. वहां से यह अच्छा करेक्ट हो चुका है. उस स्तर से यह शेयर 30% करेक्ट हो चुका है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 31 फीसदी, छह महीने में 92 फीसदी, एक साल में 270 फीसदी और दो साल में 335 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:34 PM IST